spot_img
Wednesday, October 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बच्चे के रोने की आवाज से खुला खौफनाक राज, प्रतापगढ़ में तीन लोगों की मौत से हड़कंप

Pratapgarh incident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। एक घर से लगातार बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे, लेकिन दरवाजा बंद मिला। आवाजें देने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अंत में जब दरवाजा खुलवाया गया तो जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को सन्न कर दिया। घर के अंदर एक ही बेड पर तीन शव पड़े हुए थे। मृतकों में मां, बेटा और बहू शामिल थे। वहीं, घर में मौजूद छह माह का बच्चा और बुजुर्ग नानी सुरक्षित मिले।

सूचना मिलने पर Pratapgarh पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतकों की नाक से झाग निकलते हुए मिला, जिससे प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।

मृतकों की पहचान अंकित पटवा (26), उनकी पत्नी रिया पटवा (22) और मां आशा पटवा (52) के रूप में हुई है। अंकित का परिवार मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। लेकिन अंकित अपने ननिहाल में Pratapgarh में रहते थे। बताया गया कि अंकित के माता-पिता का 25 साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद अंकित अपनी नानी यशोदा देवी के साथ रहने लगे थे। अंकित की डेढ़ साल पहले रिया से शादी हुई थी और पांच महीने पहले उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। बच्चे का अभी तक नामकरण भी नहीं हुआ था।

अंकित की नानी ने बताया कि बुधवार रात परिवार के सभी लोग साथ बैठकर खाना खा रहे थे। खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। गुरुवार सुबह जब नानी जागीं तो उन्होंने सभी के उठने का काफी देर तक इंतजार किया। जब कोई बाहर नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। इस दौरान दूधवाला आया, जिसने भी दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

नानी ने जब अंकित की मां को फोन लगाया तो फोन भी नहीं उठा। पड़ोसी अशोक और मनोज ने भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से सिर्फ बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देती रही। अंत में पुलिस को बुलाया गया और दरवाजा खुलवाकर अंदर का खौफनाक मंजर सामने आया। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts