spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

हनीमून पर सिक्किम गए प्रतापगढ़ के नवविवाहित जोड़े का अब तक नहीं लगा सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Pratapgarh accident: उत्तर सिक्किम के मंगन जिले में 29 मई की रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पर्यटकों से भरी एक गाड़ी तीव्र बारिश के कारण फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और आठ लोग अभी तक लापता हैं। इन्हीं लापता लोगों में उत्तर प्रदेश के Pratapgarh जिले के राहटिकर गांव निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) और उनकी पत्नी अंकिता (26) भी शामिल हैं। दोनों की शादी इसी साल 5 मई को हुई थी और वे हनीमून मनाने सिक्किम गए थे।

24 मई को यह नवविवाहित जोड़ा उत्तर सिक्किम के चुंगथांग इलाके में पहुंचा था। हादसे वाले दिन वे एक टूरिस्ट वाहन से गंगटोक लौट रहे थे, जिसमें ड्राइवर समेत कुल 11 लोग सवार थे। तभी भारी बारिश के चलते वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधा हजार फीट नीचे तीस्ता नदी की ओर जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। एक शव घटनास्थल से मिला, दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बाकी आठ लोगों की तलाश अब तक जारी है।

लापता अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन विभाग में कार्यरत थीं, जबकि कौशलेंद्र दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन लगातार Pratapgarh प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सिक्किम की जटिल भौगोलिक स्थिति, खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश राहत कार्य में सबसे बड़ी बाधा बन रही है। करीब 7-8 किलोमीटर की सड़कें भी भूस्खलन के कारण बंद हैं।

प्रशासन ने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार लापता पर्यटकों में छह ओडिशा के और दो उत्तर प्रदेश के हैं। मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई अधिकारी राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

सिक्किम पुलिस के एसपी सोनम डेचू भूटिया ने बताया कि सभी एजेंसियां मिलकर दिन-रात सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। परिवारों को उम्मीद है कि उनके बच्चों का जल्द कोई पता चलेगा, लेकिन हर बीतता दिन चिंता और दर्द बढ़ा रहा है। हादसे के बाद से अब तक स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts