spot_img
Wednesday, November 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची अफरा-तफरी, CM योगी ने बताई भगदड़ मचने की वजह

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में देर रात त्रिवेणी संगम पर मची भगदड़ ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए और कई लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन मौतों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं भगदड़ के पीछे की वजह जरूर साफ हो गई है। भगदड़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को आधिकारिक बयान दिया और भगदड़ के पीछे की वजह बताई। महाकुंभ की विशेष कार्यपालक अधिकारी आकांक्षा राणा ने मीडिया को आधिकारिक बयान दिया और भगदड़ की वजह बताई।

भगदड़ अधिकारीयों ने क्या कहा?

महाकुंभ की विशेष कार्यपालक अधिकारी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है। घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है, क्योंकि प्राथमिकता पहले चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर बोले गुरू रामभद्राचार्य, द्धालुओं से की खास अपील

सीएम योगी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। प्रयागराज में आज करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल करीब 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ स्नान किया था। संगम नोज पर श्रद्धालुओं के जाने से काफी दबाव है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह से करीब 4 बार श्रद्धालुओं का हालचाल ले चुके हैं।

महाकुंभ 2025: भगदड़ के बाद पीएम मोदी की सीएम योगी से बातचीत, अमृत स्नान को लेकर बड़ा फैसला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts