spot_img
Friday, May 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मौनी अमावस्या पर विशेष सुरक्षा व्यावस्था, महाकुंभ मेंला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व होता है। मदयानी 29 जनवरी को होने वाले महास्नान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कल अमृत स्नान के लिए 8 से 9 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर इस अवसर पर होने वाले विशेष अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेड्स के साथ ही रेलवे ने भी खास तैयारियां की हैं, कई स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन हमने 10 करोड़ लोगों के अमृत स्नान की तैयारी की है। इसके लिए करीब 12 किलोमीटर लंबा घाट क्षेत्र तैयार किया गया है, जहां लोगों के स्नान के लिए बेहतरीन व्यवस्था होगी।

अंतरिक्ष से भेजा गया महाकुंभ मेले की तस्वीर

साल 2025 में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक महाकुंभ की चर्चा देश-विदेश तक पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रयागराज में अब तक करीब 14.76 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। पूरी दुनिया की निगाहें धरती के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला 2025 पर टिकी हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरिक्ष से ली गई महाकुंभ मेले की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘2025 में अंतरिक्ष से गंगा नदी पर लगने वाले महाकुंभ मेले का रात्रि दृश्य… दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रोशनी से जगमगा रहा है।’

Lucknow rape: दोस्त की मासूम बच्ची का अपहरण और बलात्कार, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

मौनी अमावस्या पर कई रूट डायवर्ट

महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान होना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान में लगातार बदलाव किया जा रहा है। प्रशासन ने 25 जनवरी से ही मेला क्षेत्र में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्जन किए हैं, जिसमें दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों को बाईपास से निकाला जा रहा है। मेले से सटे करीब 35 पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए कुल 102 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बागपत में भगवान आदिनाथ निर्वाण पर्व पर बड़ा हादसा, मचान गिरने से 5 लोगों की मौत.. 80 से अधिक श्रद्धालु घायल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts