spot_img
Friday, August 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 220 वाहनों की खरीद का रास्ता साफ

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ-2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो आयोजित करने का निर्णय लिया है। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें महाकुंभ-2025 के लिए देश-विदेश के सभी बड़े शहरों में भव्य रोड शो आयोजित करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

220 वाहनों की खरीद रास्ता साफ

इसके साथ ही महाकुंभ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने लोकभवन में बताया कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कैबिनेट बैठक में विशेष चर्चा हुई। इस बार महाकुंभ बेहद भव्य होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो रही हैं।

‘फिल्म उन 59 निर्दोष पीड़ितों की कहानी….’,The Sabarmati Report को देखने पहुंची राज्यसभा सांसद ने कही बड़ी बात

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने क्या कहा?

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने लोकभवन में मीडिया को बताया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाव दिया था कि भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भारत और भारत के बाहर कई देशों में किया जाना चाहिए। इसके तहत देश के विभिन्न बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी मंत्रियों के नेतृत्व में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। भारत के अंदर नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे।

 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ होगा शुरु

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म के इस सबसे बड़े पर्व को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मिशन मोड में काम कर रही है।

पार्कों की खराब स्थिति पर CEO हुआ सख्त, ठेकेदारों पर लगा इतने लाख रुपए का जुर्माना

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts