spot_img
Wednesday, October 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Prayagraj में टीचर ने स्ट्रीट डॉग को मारी गोली, मौके पर मौत; गाय घायल, आरोपी गिरफ्तार

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के देवप्रयागम कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक ओमकार सिंह ने घर के बाहर भौंक रहे एक स्ट्रीट डॉग पर गोली चला दी। गोली लगते ही कुत्ते की मौके पर मौत हो गई, जबकि पास में खड़ी एक गाय भी इस फायरिंग में घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को ओमकार सिंह अपने घर से बाजार जाने के लिए निकले ही थे कि घर के सामने मौजूद एक स्ट्रीट डॉग ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पहले यही कुत्ता ओमकार को काट चुका था, जिसके कारण उनके मन में इस जानवर के प्रति डर और नाराजगी बनी हुई थी। इस बार कुत्ते के भौंकते ही ओमकार तुरंत घर लौटे और अपने पिता की लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर बंदूक निकालकर बाहर आए। उन्होंने बिना देर किए कुत्ते पर फायरिंग कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गोली चली, कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नजदीक में बंधी एक गाय भी इस गोली की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना की खबर आसपास फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पशु प्रेमी और एनजीओ ‘रक्षा’ की सदस्य वंशिका गुप्ता मौके पर पहुंचीं। उन्होंने Prayagraj पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। साथ ही, मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम और घायल गाय का तुरंत इलाज कराने की भी अपील की।

धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि आरोपी ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल की गई डबल बैरल बंदूक बरामद कर ली गई है, जो उनके पिता के नाम पर लाइसेंसशुदा है। पुलिस ने कहा कि बंदूक का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें उन्हें नुकसान पहुंचाने पर सख्त सजा का प्रावधान है। ऐसे में इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जहां लोग इसे अमानवीय और कानून के खिलाफ बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग आरोपी के पक्ष में यह कहकर तर्क दे रहे हैं कि उन्हें पहले भी कुत्ते ने काटा था, जिससे उनका डर स्वाभाविक था।

Prayagraj पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts