spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रापर्टी डीलर के हत्यारे शूटर गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात का मास्टरमाइंड भी दबोचा

नोएडा (गौतमबुद्धनगर)। सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार चल रहे भाड़े के दो हत्यारों और इस वारदात के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस वारदातके दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास प्रॉपर्टी डीलर नवींदर की हत्या हुई थी। इस वारदात का खुलासा करते हुए पिछले दिनों पुलिस ने गो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उसी दौरान पता चला था कि नीरज गुप्ता ने इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया था।

वारदात के लिए पांच लाख रुपये में भाड़े के दो हत्यारों को नीरज ने हायर किया है। डीसीपी ने बताया कि आज नीरज के साथ भाड़े के दोनों हत्यारे पुलिस ने दबोचे हैं। इन लोगों के की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तमंचा और स्कूटी भी बरामद की गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts