spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा, पूर्वी यूपी के मरीजों के लिए राहत

    UP Kidney Transplant: अब प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से जुड़े स्वरूप रानी नेहरू (SRN) हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पूर्वी UP के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें लखनऊ या वाराणसी तक जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे पहले यह सुविधा केवल लखनऊ के SGPGI, KGMU, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान और वाराणसी के BHU में ही उपलब्ध थी।

    30 अगस्त को राज्य शासन की तीन सदस्यीय टीम ने SRN हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। टीम ने PMSSY बिल्डिंग में स्थापित अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और ट्रांसप्लांट यूनिट का जायजा लिया। सभी सुविधाओं को संतोषजनक पाए जाने के बाद लखनऊ से अस्पताल को पांच साल की मान्यता दी गई। इस मंजूरी के साथ SRN हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का पांचवां सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा।

    Sitapur में फिर बाघ का हमला, युवती को खेत से घसीट ले गया, तलाश जारी

    यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दिलीप चौरसिया ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वी UP के मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है। अब उन्हें लंबी दूरी तय कर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम की लगातार मेहनत का परिणाम है और अब यह सपना साकार हुआ है।

    प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने इसे मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर बताया। उन्होंने यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों और टीम के सदस्यों को बधाई दी। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिरीष मिश्रा, डॉ. दीपक गुप्ता, नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष मौर्य, डॉ. सौम्या और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हैं।

    हॉस्पिटल में पूरी तरह सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड और अन्य सहायक विभागों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन्हीं आधारभूत और तकनीकी सुविधाओं के कारण शासन ने पांच साल की मान्यता प्रदान की। यह पहल न केवल किडनी रोगियों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करेगी, बल्कि पूरे पूर्वी यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी मजबूती देगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts