spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सड़क निर्माण के विरोध में उतरी पब्लिक, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

Kanpur News: कानपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बाबा कुटी चौराहे से लेकर किदवई नगर के ब्लॉक तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी स्मार्ट सड़क का निर्माण होना है। मगर अब इस सड़क निर्माण के खिलाफ स्थानीय कुछ लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

प्रोजेक्ट दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ लोगों के घर हैं और जिस सड़क को बनाने के लिए नापा जा रहा है उसमें घरों की आगे की बाउंड्री भी सड़क के दायरे में आ रही है। अगर इस तरह से सड़क निर्माण होता है तो भविष्य में उनके घरों में आए दिन दुर्घटना होने लगेगी। साथ ही साथ धूल मिट्टी भी उनके घर में भरती रहेगी। जिसको देखते हुए लोगों ने ये मांग की है कि मुख्यमंत्री के इस ड्रीम सड़क प्रोजेक्ट का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस प्रोजेक्ट को कहीं दूसरी जगह बनाने की पेशकश कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन कर रहे आशीष ने क्या कहा?

विरोध प्रदर्शन कर रहे आशीष कुमार का कहना है कि भविष्य में सड़क के किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामान करना पड़ेगा। जिसके लिए वो अपना विरोध दर्ज करा रहे है।

दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts