spot_img
Wednesday, October 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Raebareli में आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा, सात कार्यकर्त्रियों का चयन गलत

Raebareli Anganwadi Scam: रायबरेली जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच रिपोर्ट में सात कार्यकर्त्रियों का चयन गलत पाया गया है, जिसमें गलत बीपीएल प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों का सहारा लिया गया। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) सरेनी को भी दोषी ठहराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने सभी दोषियों की सेवाएं समाप्त करने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी है।

हरचंदपुर विकास खंड के छिबलामऊ केंद्र पर चयनित कल्पना का चयन विधवा श्रेणी में किया गया, जबकि वह चयन के समय विधवा नहीं थीं। डलमऊ विकास खंड के कुंडवल आंगनबाड़ी केंद्र पर नियुक्त आस्था ने भी बीपीएल आय प्रमाण पत्र का गलत इस्तेमाल किया, जो पहले ही निरस्त किया जा चुका था।

सलोन विकास खंड के केमूपुर केंद्र की कार्यकत्री आरती और आशिकाबाद केंद्र की आरती ने भी गलत बीपीएल प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नौकरी प्राप्त की। राही विकास खंड के लोधवारी केंद्र संख्या तीन पर चयनित शुभा बाजपेयी का चयन भी बीपीएल प्रमाण पत्र के गलत उपयोग के आधार पर हुआ।

‘बड़े लोगों का छोटी गली में रहने वाला खादिम खैर मकदम करता है’, अखिलेश पर आज़म का निशाना

जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर CDO ने सभी गलत चयनित कार्यकर्त्रियों की सेवाओं को समाप्त करने की संस्तुति की। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है।

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं CDPO विनय कुमार ने बताया कि पत्रावली जिलाधिकारी के पास भेजी गई है और आदेश मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। CDO अर्पित उपाध्याय ने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के लोगों का कहना है कि अगर उच्च स्तरीय निगरानी नहीं होगी, तो ऐसे फर्जीवाड़े गरीब और योग्य उम्मीदवारों के हक को नुकसान पहुंचाते रहेंगे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts