spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rampur accident: गुरुद्वारे से लौट रहा था दूल्हा, तभी हुआ कुछ ऐसा कि शादी का घर बन गया मातम का मंजर

Rampur accident: शादी के घरों में खुशियों की जगह मातम पसरा है। एक तरफ रामपुर में दूल्हा बारात निकलने से पहले गुरुद्वारे मत्था टेकने गया था, लेकिन लौटते वक्त डंपर ने उसकी जान ले ली। वहीं, अमेठी में बारातियों की कार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। ये दोनों घटनाएं एक जैसे समय पर हुईं और अब दो परिवार जश्न की जगह शोक में डूबे हैं।

दूल्हे की आखिरी सवारी बनी बाइक, डंपर ने रौंद डाला

Rampur के टांडा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह 26 साल के योगेंद्र की जान एक भयानक हादसे में चली गई। हजरतनगर मझरा गांव के योगेंद्र की बारात उसी शाम मुरादाबाद के बुढ़पुर अलीगंज जानी थी। सुबह करीब 9 बजे वह गुरुद्वारे में मत्था टेकने गया था, लेकिन लौटते समय दड़ियाल मार्ग पर एक डिग्री कॉलेज के पास उसकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया।

योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। Rampur पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की जांच शुरू की। घर में जहां शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, वहीं अब मातम और चीत्कार का माहौल है। दुल्हन पक्ष में भी गहरा सदमा है।

बारातियों की खड़ी कार में घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत

अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात रायबरेली-अयोध्या रोड पर आईटीआई के पास लंगड़ा का पुरवा गांव के समीप खड़ी एक कार में तेज रफ्तार दूसरी कार जा घुसी। ये कार लक्ष्मी नारायण वर्मा की बेटी की शादी में आए बारातियों की थी।

हादसे में राम जगजीवन (38) और भवानी प्रसाद गुप्ता (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तिलोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। ये घटनाएं बता रही हैं कि खुशियों से भरा सफर भी कब मौत के मोड़ पर आ जाए, कोई नहीं जानता।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts