spot_img
Tuesday, July 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद के डीएम बने रविन्द्र मंदर, दीपक मीणा को गोरखपुर की कमान

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए राज्य के 23 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में गाजियाबाद और गोरखपुर जैसे अहम जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। गाजियाबाद के डीएम दीपक मीणा को गोरखपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि प्रयागराज के जिलाधिकारी रहे रविन्द्र मंदर अब गाजियाबाद की कमान संभालेंगे।

UP

रविन्द्र मंदर को गाजियाबाद की नई ज़िम्मेदारी

प्रयागराज के जिलाधिकारी के रूप में सेवा दे रहे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रविन्द्र मंदर को अब गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। मंदर इससे पहले मथुरा, रामपुर और जौनपुर जैसे ज़िलों में डीएम और नगर आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके हैं। वह राजस्थान के जयपुर में जन्मे हैं और उन्होंने बीए की पढ़ाई के बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर 2013 में आईएएस सेवा जॉइन की थी। प्रयागराज में रहते हुए उन्होंने पंचायत राज से जुड़ी शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई कर प्रशासनिक चुस्ती का परिचय दिया था। अब गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित विकास परियोजनाओं को अमल में लाना उनकी प्राथमिकता होगी।

दीपक मीणा की गोरखपुर में तैनाती

गाजियाबाद के पूर्व जिलाधिकारी दीपक मीणा अब गोरखपुर के नए डीएम होंगे। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मीणा की शुरुआती पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी और वे मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। जनवरी 2025 में वे मेरठ से गाजियाबाद स्थानांतरित हुए थे। गाजियाबाद में उनके कार्यकाल के दौरान कांवड़ यात्रा सहित कई प्रशासनिक चुनौतियों को सफलतापूर्वक संभाला गया। अब गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले की कमान उनके हाथों में है।

प्रदेशभर में कई जिलाधिकारियों का तबादला

UP सरकार द्वारा जारी तबादला सूची में गाजियाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, बहराइच और गौतमबुद्ध नगर समेत 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं। कुल UP 23 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसे 2025 की विकास योजनाओं और प्रशासनिक रणनीति को नई दिशा देने के तौर पर देखा जा रहा है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts