spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad: साहिबाबाद में एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली

गाजियाबाद: कमिश्नरेट के थाना साहिबाबाद पुलिस ने 4 अक्टूबर 2024 को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।

थाना साहिबाबाद की पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बटेर पथ के पास चेकिंग कर रही थी, तभी फारख नगर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया। वह रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण:

गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम करण पुत्र मुकेश कुमार, निवासी कावरी सिटी, बंथला, थाना लोनी, गाजियाबाद बताया। इसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट और चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : Amethi चौहरा हत्याकांड : 5 टीम नाकाम, STF ने जेवर टोल से पकड़ा आरोपी

चोरी की बाइक और हथियार बरामद

  1. चोरी की एक मोटरसाइकिल
  2. 315 बोर का तमंचा (2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस के साथ)
  3. लूट का एक मोबाइल फोन

पुलिस टीम:

इस सफल मुठभेड़ को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया।

गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts