spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

संभल से गरजे योगी: कहा- पाप करने वालों को सजा मिलेगी, अखिलेश ने कहा- ठेके चालू, स्कूल बंद!

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल दौरे के दौरान विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोलते हुए जिले को हिंदू आस्था का प्रतीक बताया। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि इन दलों ने संभल के साथ पाप किए हैं, जिनकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी। सीएम योगी ने बहजोई में आयोजित जनसभा में 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने संभल के धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसके तीर्थ स्थलों के पुनरुद्धार का संकल्प दोहराया।

CM Yogi आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि संभल में कभी 68 तीर्थ, 19 पावन कूप और 24 व 84 कोस की परिक्रमा मार्ग हुआ करते थे, जिन्हें विदेशी आक्रांताओं द्वारा अपवित्र और नष्ट कर दिया गया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक अन्याय बताते हुए कहा कि अब सरकार इन स्थलों के पुनरुद्धार की जिम्मेदारी उठाएगी। उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उन्होंने सोमनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया, वैसे ही यूपी सरकार अब संभल की धार्मिक विरासत को फिर से संवारने जा रही है।

CM Yogi ने कहा कि संभल भगवान हरि और हर दोनों का संगम स्थल है और पुराणों में उल्लेख है कि यही वह स्थान है जहां भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि अवतरित होंगे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे धार्मिक परंपराओं को विवादित बना कर सनातन संस्कृति को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी ने चेतावनी दी कि ऐसे प्रयास अब सफल नहीं होंगे और जो लोग भारत व भारतीयता को कलंकित करेंगे, उन्हें सबक सिखाया जाएगा।

साथ ही, उन्होंने कहा कि अतीत में इस क्षेत्र में हुए दंगों और हिंसा के लिए कांग्रेस और सपा जिम्मेदार हैं। इन दलों ने न केवल अपराधियों को संरक्षण दिया, बल्कि कत्लेआम की सच्चाई छिपाकर वोटबैंक की राजनीति की। योगी ने दोहराया कि भाजपा सरकार वोटबैंक नहीं, विरासत बचाने के लिए काम कर रही है।

वहीं, अखिलेश यादव ने CM Yogi के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के मंदिरों को बंद कर शराब के ठेके खोल रही है। उन्होंने शराब नीति को लेकर योगी सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यूपी अब शराब बिक्री में कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क से भी आगे निकल गया है। इसके साथ ही उन्होंने “ग से गणेश बनाम ग से गधा” विवाद को लेकर भी योगी पर तंज कसा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts