Anuj chaudhary: होली के दौरान अपने बयान के कारण विवादों में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी का अब तबादला कर दिया गया है। सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने का बयान दिया था, जिसके बाद वह काफी चर्चाओं में रहे थे। हालांकि इस मामले की अभी जांच की जा रही है। फिलहाल अनुज चौधरी को संभल सर्किल से हटा दिया गया है। अब अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है। वहीं, अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को संभल का सीओ बनाया गया है।
‘जुम्मे की नमाज साल में 52 बार होती है’
दरअसल, होली से पहले शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने पत्रकारों से कहा था, ‘होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुम्मे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उसे उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम करना चाहिए, क्योंकि त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए।’ उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी पर भी जोर दिया।
अमेरिकी टैरिफ़ पर निर्यातक बोले… लेदर, एग्रीकल्चर के 10 उत्पादों पर 70% कम किया…
‘सेवइयां खिलानी हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी’
अनुज चौधरी ने कहा था कि, ”जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। लोग रंग-गुलाल लगाकर, मिठाइयां बांटकर और खुशियां मनाकर जश्न मनाते हैं। इसी तरह ईद पर लोग खास पकवान बनाते हैं और एक-दूसरे के गले मिलकर जश्न मनाते हैं। दोनों त्योहारों का सार एकता और आपसी सम्मान है।” अनुज चौधरी ने कहा कि अगर ईद पर सेवइयां खिलानी हैं तो होली पर गुझिया भी खानी पड़ेगी। वो गुझिया खाते हैं, हम सेवइयां खाते हैं। लेकिन दिक्कत ये है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं। फिर भाईचारा यहीं खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।