spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    संभल मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका, मुकदमे को रद्द करने और सर्वे पर रोक लगाने की मांग

    UP Sambhal Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद से जुड़ी खबर में एक बड़ा अपडेट समाने आया है। मस्जिद कमेटी अब इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट ले गया है।मस्जिद कमेटी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें उन्होंने संभल की जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाए हैं और उसे रद्द किए जाने की गुहार लगाई है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दाखिल किया गया है।

    UP Sambhal Masjid Violence

    मस्जिद कमेटी ने अपनी याचिका में यह मांग है कि जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई जाए। कमेटी ने अपील की कि मस्जिद सर्वे को लेकर एडवोकेट कमिश्नर की जो रिपोर्ट है उसे भी सार्वजनिक नहीं किया जाएं और निचली अदालत के सर्वे आदेश की आगे की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई है।मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी आज सुबह ही याचिका दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों पर दस्तखत करने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।कमेटी की इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है।

    यह भी पढ़े: Mathura Dwarkadhish Temple:: द्वारकाधीश मंदिर में बाहरी फूल माला और प्रसाद लाने पर प्रतिबंध, जानें कारण

    इस मामले में हिंदू पक्ष ने पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखा है, जिसका मतलब है कि कोर्ट हिंदू पक्ष को सुने बिना कोई भी फैसला नहीं सुनाएगा।इसका उद्देश्य यह है कि अदालत मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की भी राय सुने, ताकि किसी भी पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार का पक्षपाती निर्णय न लिया जा सके।अदालत की सुनवाई के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।

    बता दें कि हिन्दू पक्ष की ओर से संभल की शाही मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है, जिसके बाद जिला अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। मस्जिद कमेटी का आरोप है कि यह सर्वे और उसके बाद की प्रक्रिया बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के की जा रही है। इस विवाद में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच मतभेद हैं।

    यह भी पढ़े: UP farmers: किसानों को मिला बड़ा तोहफा: रबी फसल बीमा योजना की तारीख बढ़ी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts