spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sambhal news: शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय अब तक तय नहीं, जल्द होगा फैसला

    Sambhal news: देशभर में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कई भाजपा नेताओं ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की मांग की है। वहीं, बिहार के दरभंगा की मेयर ने भी जुमे की नमाज के दौरान होली पर दो घंटे का ब्रेक देने की बात कही है। इन बयानों के बीच संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान सामने आया है।

    समय को लेकर जल्द होगा फैसला

    Sambhal की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा कि होली के दिन जुमे की नमाज का समय अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक फाइनल निर्णय लिया जाएगा। जफर अली ने कहा कि शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के समय का अधिकार केवल मस्जिद की कमेटी के पास है। इस संबंध में अब तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर कई धर्मगुरुओं से बातचीत हो चुकी है और सभी से अंतिम मशवरा करने के बाद ही समय की घोषणा की जाएगी। मस्जिद कमेटी इस मुद्दे पर पूरी तरह से विचार कर रही है ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो और सभी समुदायों में भाईचारा कायम रहे।

    अमन-शांति बनाए रखने का संदेश

    जफर अली ने कहा कि जुमे की नमाज का फैसला ऐसा होगा जिससे हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और संभल में अमन-शांति का माहौल कायम रहे। उन्होंने प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने की बात भी कही, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि प्रशासन को जनता की भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के मौके पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं होना चाहिए। पहले भी होली के दिन जुमे की नमाज कई बार पड़ी है और पुलिस-प्रशासन तथा जनता ने मिलकर हर बार हालात को बेहतर तरीके से संभाला है।

    सीओ के बयान पर जताई नाराजगी

    Sambhal के सीओ के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए जफर अली ने कहा कि वह सीओ के बयान का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार होली और जुमे का दिन एक साथ आया है और हर बार पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को संभाला है।

    मस्जिद पर तिरपाल लगाने पर दी सफाई

    Sambhal मस्जिद पर तिरपाल लगाने को लेकर जफर अली ने कहा कि मस्जिद पर तिरपाल लगाने का फैसला कभी मस्जिद कमेटी का नहीं रहा है। यह इंतजाम प्रशासन और पुलिस के द्वारा ही किया जाता है। अगर पुलिस-प्रशासन की तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा।

    Holi weather alert: होली पर बरसेगी बारिश! यूपी में 13, 14 और 15 मार्च को मौसम का बिगड़ा मिजाज, सावधान रहें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts