spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर चलेगा बुलडोजर? प्रशासन ने भेजा नोटिस 

    Samajwadi Party MP: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्क के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई और भारी जुर्माने की तलवार लटक रही है। बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने पर उन्हें नोटिस दिया गया है। यह नोटिस प्रशासन की ओर से भवन संचालन अधिनियम 1958 की धारा 10 विनियमन के तहत दिया गया है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

    सांसद बर्क को नोटिस भेजकर मांगा गया जवाब 

    बता दें कि, इस पूरे मामले में सपा सांसद बर्क को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। नोटिस में बर्क को अवैध निर्माण करने का अल्टीमेटम दिया गया है। मकान का निर्माण नहीं रोकने पर 10 हजार रुपये जुर्माना और 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जेल की सजा हो सकती है। इसके साथ ही उन्हें ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बर्क के मकान का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है।

    सांसद बर्क ने किया विरोध

    सपा सांसद बर्क का निर्माणाधीन मकान नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में बन रहा है। प्रशासन की ओर से यह नोटिस ऐसे समय दिया गया है, जब एक दिन पहले बुधवार को संभल में बुलडोजर चला था। सांसद बर्क ने इसका विरोध किया था।

    IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी पूरी तरह फिट, अपने पैंक में लौटा देखें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts