spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shamli : भैंसवाल में धूमधाम और उल्लास से निकाली भव्य रथयात्रा, झांकियों से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु!

    Shamli : श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगम्बर जैन मंदिर (Shri 1008 Parshvanath Atishay Digambar Jain Temple) भैंसवाल में रविवार को भव्य रथयात्रा महोत्सव एवं कल्याण मंदिर स्त्रोत्र विधान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया। इस मौके पर गांव में रथयात्रा भी निकाली गयी जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ।

    क्षेत्र के गांव भैंसवाल स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज व क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में भव्य रथयात्रा महोत्सव एवं कल्याण मंदिर स्त्रोत विधान का आयेजन किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी अभिषेक, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल व एडीएम संतोष कुमार सिंह रहे। सुबह साढे 8 बजे कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम अभिषेक, शांति धारा एवं नित्य नियम पूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद सुबह 10 बजे श्री 1008 कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया गया।

    सुबह 11 बजे रथयात्रा की बोलियां लगायी गयी, साथ ही अतिथियों का सम्मान भी किया गया। विधानाचार्य पं. नरेश चंद जैन हस्तिनापुर ने सभी पूजन विधान संपन्न कराया। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे मंदिर से भव्य रथयात्रा प्रारंभ हुई जिन्हें अतिथियां द्वारा रवाना किया गया।

    रथयात्रा की झांकियों से लोग हुए मंत्रमुग्ध

    रथयात्रा में कई प्रसिद्ध बैंड बाजे, ढोल पार्टी एवं मनमोहक झाकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रथयात्रा में श्रीजी का रथ भी शामिल था। श्रीजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत भी किया गया।

    शामली से भी सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के तत्वाधान में बडी संख्या में श्रद्धालु भैंसवाल पहुंचे जिनमें अध्यक्ष आलोक जैन, महामंत्री मयंक जैन, पंकज जैन शामिल रहे।

    इस मौके पर श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगम्बर जैन मंदिर भैंसवाल कमेटी अध्यक्ष राजीव जैन, आशीष जैन, सम्यक जैन, सचिन जैन, मयंक जैन, अमित जैन, अमित जैन एडवोकेट, अंकित जैन, निखिल जैन, पारस जैन, संदीप जैन, पीयूष जैन, तरूण जैन, सुमित जैन, अजित जैन, तरूण जैन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts