spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    फर्जी ‘भारत सरकार’ की गाड़ी से हाईवे पर लूट: शामली में कारोबारी से 29 लाख उड़ाए

    Shamli loot: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पांच बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक व्यापारी की कार को हाईवे पर रोककर उसमें सवार कैशियर से 29 लाख रुपये लूट लिए। खास बात यह रही कि बदमाश जिस बोलेरो गाड़ी में आए थे, उस पर ‘भारत सरकार’ का फर्जी बोर्ड लगा हुआ था, जिससे घटना और भी सनसनीखेज बन गई।

    यह घटना Shamli सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास की है। पानीपत निवासी धागा कारोबारी ललित का कैशियर अनिल और ड्राइवर सतनाम मेरठ से 29 लाख रुपये लेकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार शामली बाईपास पर पहुंची, वैसे ही एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बोलेरो पर ‘भारत सरकार’ लिखा बोर्ड देखकर कैशियर अनिल को भ्रम हुआ कि यह कोई सरकारी गाड़ी है। इसी वजह से उन्होंने बिना कोई शक किए कार रोक दी।

    गाड़ी रुकते ही बोलेरो से पांच बदमाश तेजी से निकले और व्यापारी की कार के भीतर घुस गए। इससे पहले कि कैशियर या ड्राइवर कुछ समझ पाते, बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए। घटना महज कुछ सेकंड में अंजाम दे दी गई। वारदात के बाद पीड़ितों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए DIG सहारनपुर रेंज अभिषेक सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य और अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से विस्तार से पूछताछ की।

    Shamli पुलिस ने लूट की सूचना मिलते ही हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बोलेरो गाड़ी की पहचान करने की कोशिश हो रही है। एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं।

    इस पूरी Shamli घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों की नई तरकीबों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ‘भारत सरकार’ जैसे फर्जी बोर्ड का इस्तेमाल कर लूट की घटना को अंजाम देना न केवल दुस्साहसिक है बल्कि बेहद चिंताजनक भी। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts