spot_img
Saturday, May 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ…’,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

AKHILESH YADAV: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा और कहा कि बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ के आयोजन हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बजट से निराश नहीं होना चाहिए लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुंभ में लापता लोगों की तलाश है। लोग आज भी अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। सरकार अभी भी सूची उपलब्ध नहीं करा पा रही है, तो चलिए खबर को विस्तार से जानते हैं।

अखिलेश ने सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “बजट से आम लोगों को निराश नहीं होना चाहिए लेकिन बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि लोग आज भी कुंभ में खोया-पाया केंद्रों और स्थानों पर अपने मोबाइल पर तस्वीरें लेकर जा रहे हैं और अपनों की तलाश कर रहे हैं। बेटा अपनी मां को ढूंढ रहा है। बेटा अपने पिता को ढूंढ रहा है। कोई अपनी दादी को ढूंढ रहा है.. कोई अपनी बहू को ढूंढ रहा है। अगर आप बजट ला रहे हैं तो पहले यह स्पष्ट करें।

Budget session 2025: भारत बनेगा तीसरी बड़ी इकोनॉमी, राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

 ‘बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण कुंभ’

सपा अध्यक्ष ने कहा कि, “कौन जानता है कि सीएम ने कुंभ में कितनी बार डुबकी लगाई है। देश के गृह मंत्री वहां गए हैं…उन्होंने स्नान किया, देश के रक्षा मंत्री गए और सुना है आज उपराष्ट्रपति भी कुंभ में स्नान करने जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी जाने वाले हैं। कल्पना कीजिए जिस कुंभ में जानें चली गईं…लाशों की गिनती नहीं हुई, जो खो गए उनके बारे में नहीं बताया जा रहा…तो ये बजट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

मोबाइल फोन और कैंसर से जुड़ी दवाएं होगी सस्ती, जानें निर्मला सीतारमण बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts