spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘बीजेपी का चुनावी घोटाला उजागर…’,सपा कार्यकर्ताओं के हिरासत पर भड़के अखिलेश ने कह दी बड़ी बात 

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। इस बीच लखनऊ जा रहे 35 सपा समर्थकों को सीतापुर पुलिस ने संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। ये सभी चुनाव में धांधली और वोट डालने से रोके जाने का दर्द बयां करने के लिए लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने पांच कारों में सवार इन सभी सपा समर्थकों को हिरासत में लिया, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पांच वाहनों के साथ 35 लोग हुए गिरफ्तार

दरअसल, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। इधर, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पुलिस मीडिया सेल पर बयान जारी कर बताया कि अपराधियों की रोकथाम के लिए हर रात सघन चेकिंग की जाती है। इसी सिलसिले में देर रात बैरियर लगाकर करीब पांच वाहनों के साथ 35 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। एसपी का कहना है कि अगर व्यक्ति वाहनों के कागजात और आरसी नहीं दिखा पाए तो सभी को थाने लाकर चालान समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है।

Moradabad News: मुरादाबाद में चमत्कार, मुस्लिम समुदाय ने भी किया समर्थन, 143192 वोटों से जीत

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

कार्यकर्ताओं को रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुंदरकी में जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया या जिनका वोट किसी और ने डाला, वे अपनी पीड़ा बताने लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे बीजेपी का चुनावी घोटाला उजागर हो जाता, इसीलिए उन्हें बीच रास्ते में ही सीतापुर में यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हम माननीय राष्ट्रपति, माननीय सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल और देश के सभी अखबारों और न्यूज चैनलों से अनुरोध करते हैं कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लें और सुनिश्चित करें कि यूपी की बीजेपी सरकार उन लोगों के साथ कोई अन्याय या अत्याचार न करे जो अपने वोट के अधिकार के लिए आवाज उठाना चाहते हैं।’

घटना की जानकारी मिलने पर जिले के कई सपा कार्यकर्ता शहर थाने पहुंच गए। हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें पकड़े गए कार्यकर्ताओं से मिलने से रोक दिया। सूचना पर थाने पहुंचे राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न सिर्फ उन्हें मिलने नहीं दिया, बल्कि चाय-पानी और दैनिक कार्य करने से भी रोक दिया।

नोएडा में गैंगस्टर परिवार द्वारा धोखाधड़ी से शादी कराने का मामला, मुकदमा दर्ज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts