- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh यूपी पुलिस में शामिल होंगी Sunny Leone? प्रवेश पत्र देख परीक्षक हुए...

यूपी पुलिस में शामिल होंगी Sunny Leone? प्रवेश पत्र देख परीक्षक हुए हैरान!

388
Sunny Leone filled the form for UP Police Recruitment Exam? The examiners were surprised to see the admit card!

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से दो दिवसीय लिखित परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम व दो फोटो लगा प्रवेश पत्र वायरल हो गया। हालांकि परीक्षा के दौरान वह गैरहाजिर रहीं, लेकिन यह प्रवेश पत्र पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा। प्रवेश पत्र में जेंडर वाले कॉलम में पुरुष दर्ज किया गया है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि द मिड पोस्ट डॉट कॉम वायरल प्रवेश पत्र की पुष्टि नहीं करता है।

- विज्ञापन -

शनिवार को कन्नौज के पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए बने केंद्र सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय तिर्वा के नाम से प्रवेश पत्र वायरल हुआ है। प्रवेश पत्र में फिल्म अभिनेत्री (Sunny Leone News) का न सिर्फ नाम है बल्कि दो रंगीन फोटो भी लगीं हैं। पहली पासपोर्ट साइज की है, तो दूसरी फोटो में वह लेटी हुई दिख रहीं है।

Sunny Leone filled the form for UP Police Recruitment Exam? The examiners were surprised to see the admit card!

सनी लियोनी की फोटो व नाम लिखा प्रवेश पत्र वायरल होने के बाद सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच काफी चर्चा बना रहा। इस बारे में जब प्राचार्य केसी यादव से बात हुई तो उन्होंने बयान देने से मना कर दिया और कहा कि अधिकारियों से ही बात करें।

Sunny Leone के नाम से प्रवेश पत्र में भरी गई डिटेल

  • रोल नंबर- 1575771
  • पंजीकरण नंबर- 12258574
  • परीक्षा केंद्र का कोड- 51010
  • केंद्र का नाम- सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय तिर्वा
  • परीक्षा का समय- 10 से 12.05 बजे तक
  • गृह जनपद- कन्नौज
  • पत्राचार का जिला- कासगंज
  • शहर व कस्बे में मुंबई लिखा है
  • राज्य- उत्तर प्रदेश लिखा
  • वर्ष 2014 में हाईस्कूल पास बताया
  • वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
  • ईमेल आईडी में dharmendradharmendra2@gmail.com

पूरे मामले में क्या है अधिकारियों का कहना?

कन्नौज के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि सनी लियोनी के नाम से प्रवेश पत्र तो जारी हुआ पर वह पेपर देने केंद्र पर कोई नहीं आया। परीक्षार्थी की गैर हाजिरी दर्ज की गई है।

- विज्ञापन -