- विज्ञापन -
Home Latest News दिल्ली अंडर (16)DDCA टूर्नामेंट में तन्मय ने जड़ा तिहरा शतक, 162 गेंदों...

दिल्ली अंडर (16)DDCA टूर्नामेंट में तन्मय ने जड़ा तिहरा शतक, 162 गेंदों में 320 रन का खड़ा किया स्कोर 

183
तन्मय
तन्मय

Delhi Under (16)DDCA Tournament: दिल्ली अंडर (16)DDCA टूर्नामेंट में राजधानी क्रिकेट क्लब के तन्मय सिंह ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। वह इससे पहले भी अपना नाम बिखेर चुके हैं लेकिन यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि, यह स्कोर उन्होंने हिन्द क्रिकेट क्लब के ख़िलाफ़ बनाया है। तन्मय ने 162 गेंदों में 48 चौके 10 छक्कों की मदद से 320 रन की बढ़त बनाई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

तन्मय सिंह ने की तुफानी बल्लेबाजी

- विज्ञापन -

बता दें कि, तन्मय सिंह मॉडर्न स्कूल बराखम्बा में पढ़ाई करते हैं और वह ग्रेटर नोएडा के रहने वाले है। यह उनके लिए कोई नई बात नहीं हैं वह इससे पहले 80 सतक घरेलू टूर्नामेंटो में भी लगा चुके हैं। उनका अगला लक्ष्य अपने देश के लिए खेलने का हैं। इस बड़ी उपलब्धि से परिवार में खुशियों की लहर दौड़ रही है।

हे भगवान! बेटे ने अपने ही मां का दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे 

- विज्ञापन -