spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    कॉलेज जाने का कहकर निकलीं तीन बहनें… नहीं लौटीं घर, पुलिस जुटी तलाश में

    Bareilly news: बरेली के विशारतगंज इलाके से एक ही परिवार की तीन नाबालिग बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह तीनों बहनें घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन दिन भर के इंतजार के बाद भी जब वे वापस नहीं लौटीं तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। अंत में परिजनों ने अलीगंज थाने पहुंचकर तीनों बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

    जानकारी के अनुसार, तीनों बहनें अलीगंज क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती हैं और उनके पिता दिल्ली में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद साधारण है। बताया गया कि बुधवार सुबह किसी बात को लेकर मां ने बेटियों को डांट दिया था, जिससे वे नाराज हो गईं और उसी के बाद वे कॉलेज के बहाने घर से निकल गईं।

    जब शाम तक तीनों बहनें घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर पूछताछ की, लेकिन जब कहीं से कोई खबर नहीं मिली तो पुलिस की मदद ली गई। अलीगंज थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और लड़कियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।

    Bareilly पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि लड़कियां किस ओर गई थीं और उनके साथ कोई था या नहीं। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य संभावित स्थानों पर भी पूछताछ की जा रही है।

    इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग सोशल मीडिया पर भी लड़कियों की तस्वीरें साझा कर रहे हैं ताकि अगर किसी ने उन्हें कहीं देखा हो तो तुरंत सूचना मिल सके। फिलहाल तीनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और परिवारवालों की हालत बेहद चिंताजनक है। Bareilly पुलिस ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है।

    Bareilly पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और तीनों बच्चियों को सकुशल खोजने की हरसंभव कोशिश जारी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts