spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sitapur में फिर बाघ का हमला, युवती को खेत से घसीट ले गया, तलाश जारी

    Sitapur News: सीतापुर जिले में बाघ की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर गांव में गुरुवार सुबह हुई घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां शौच के लिए गई 18 वर्षीय युवती पर बाघ ने अचानक हमला किया और उसे गन्ने के खेत की ओर घसीट ले गया। मां और बहन की चीख-पुकार से आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बाघ युवती को दूर ले जा चुका था।

    गांव की रहने वाली प्रेमा सुबह अपनी दोनों बेटियों दामिनी और कामिनी के साथ शौच के लिए खेतों में गई थीं। इसी दौरान बड़ी बेटी कामिनी कुछ दूरी पर थी। अचानक उसने आवाज दी कि खेत में बाघ आ गया है। देखते ही देखते बाघ ने कामिनी को दबोच लिया और गन्ने की ओर खींच ले गया। परिवार व ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह जंगल में गायब हो गया।

    घटना की जानकारी मिलते ही Sitapur पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और युवती की तलाश शुरू कर दी। ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है और आसपास के खेतों की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने और खेतों में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।

    Disha Patani के घर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर, मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मी घायल

    Sitapur में बाघ के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते 22 अगस्त को महोली क्षेत्र के नरनी गांव में भी एक युवक पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। तब से लेकर अब तक बाघ की लोकेशन ट्रैक करने के लिए दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम लगातार जुटी हुई है। कई बार वह ड्रोन में कैद भी हुआ है और मवेशियों का शिकार भी कर चुका है। इसके बावजूद अभी तक वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम रहा है।

    एक महीने में हुई दूसरी घटना ने जिले के ग्रामीण इलाकों में भय और असुरक्षा की स्थिति और बढ़ा दी है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts