spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

घास खाने लगा बाघ! अजगर खाया नहीं गया, उल्टा हो गया पेट खराब, फिर किया देसी इलाज

Pilibhit Tiger Reserve video: पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आया एक मजेदार वीडियो जंगल की कहावतों को हिला कर रख देगा। बाघ ने अजगर को तो मारा, पर खाते ही बेचैनी में घास खाने लगा! सोशल मीडिया पर यह ‘घासू बाघ’ अब नया सितारा बन गया है।

अब तक तो यही सुना था कि “शेर भूखा मर जाएगा, लेकिन घास नहीं खाएगा।” लेकिन जनाब, Pilibhit के जंगलों में एक बाघ ने इस बात को ठेंगा दिखा दिया! हुआ यूं कि बाघ ने एक अजगर का शिकार कर लिया। सब सोचे – अब तो शाही भोज होगा! लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बाघ ने अजगर को सूंघा, निहारा, फिर मुंह बनाया और बेचैन होने लगा।

थोड़ी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद बाघ महाराज ने किया कुछ ऐसा कि जंगल के कैमरे और देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं—उन्होंने शुरू कर दी घास की चबाई! जी हां, बाघ, जंगल का राजा, शाकाहारी अंदाज़ में घास चबाते कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट पर छा गया। लोग बोले—”अब तो जंगल में गायों को भी नौकरी की टेंशन हो जाएगी!” सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर ऐसे-ऐसे कैप्शन आए कि बाघ भी शर्मा जाए। किसी ने लिखा—”अजगर भारी था, पेट हाजमा नहीं दे पाया”, तो किसी ने कहा—”जब शेर को भी नीम-घास खानी पड़े, समझ लो जंगल में कुछ गड़बड़ है!”

अब सवाल उठता है, क्या वाकई बाघ घास खाने लगे हैं? Pilibhit पशु चिकित्सकों के अनुसार, यह उनके स्वास्थ्य से जुड़ी स्वाभाविक प्रक्रिया है। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अजय प्रताप सिंह बताते हैं कि जब जानवरों को महसूस होता है कि उन्होंने कुछ गलत या भारी चीज खा ली है, तो वे अपनी बॉडी को ‘रीसेट’ करने के लिए घास या लकड़ी जैसी चीजें खाते हैं। इससे उन्हें उल्टी आती है और शरीर के अंदर की गड़बड़ बाहर निकल जाती है।

Pilibhit वन विभाग भी बाघ की सेहत पर नजर बनाए हुए है। अभी तक कोई खतरे की बात नहीं है, लेकिन हां, बाघ महाशय अब जंगल के वायरल स्टार ज़रूर बन गए हैं।

तो अगली बार कोई कहे कि “बाघ घास नहीं खाता”, तो उसे पीलीभीत का ये वीडियो दिखाइए और कहिए—“बाबा बाघनाथ, अब देसी इलाज करने लगे हैं!” 😄

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts