spot_img
Saturday, July 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP aided college में 30,000 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञापन

UP aided college vacancy: उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सरकार ने TGT और PGT पदों पर लगभग 30,000 नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। शिक्षा निदेशालय और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आपसी समन्वय से अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया है, जिससे अब भर्ती प्रक्रिया का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, ई-अधियाचन पोर्टल पर विषयवार और आरक्षणवार पदों की जानकारी जल्द अपलोड की जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि पोर्टल की तकनीकी समस्याएं लगभग दूर कर ली गई हैं और अगस्त में जैसे ही कार्मिक विभाग से अनुमति मिलेगी, पोर्टल को सक्रिय कर दिया जाएगा।

इस UP aided college भर्ती में TGT के लगभग 24,000 और PGT के 6,000 पद शामिल किए जाएंगे। अधियाचन मिलने के तुरंत बाद चयन आयोग भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। आयोग की योजना है कि आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र निर्धारण और परीक्षा आयोजन समेत पूरी प्रक्रिया को चार से पांच महीने के भीतर संपन्न कर लिया जाए।

वर्ष 2022 में घोषित TGT भर्ती परीक्षा की तिथि अब तक नहीं घोषित हो सकी है, लेकिन हालिया बैठक में तय हुआ कि एक सप्ताह के भीतर इसकी तारीख जारी कर दी जाएगी। वहीं, PGT परीक्षा के अगस्त के अंत तक आयोजित होने की संभावना है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. कीर्ति पांडेय ने बताया कि हमारी कोशिश है कि TGT और PGT परीक्षाएं सिर्फ 15 दिनों के अंतराल पर कराई जाएं।

TGT के 3539 पदों के लिए लगभग 9 लाख और PGT के 624 पदों के लिए 4.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लंबे समय से परीक्षा में हो रही देरी के चलते अभ्यर्थी मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक दबाव का सामना कर रहे हैं। कई उम्मीदवार तो उम्र सीमा पार करने के करीब हैं।

UP aided college भर्ती प्रक्रिया में देरी से नाराज अभ्यर्थियों ने लगातार आंदोलन किए हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विक्की खान ने कहा कि केवल अधियाचन लेना ही बहादुरी नहीं, बल्कि समय पर परीक्षा कराना असली चुनौती है। आयोग अब तक पुरानी परीक्षाएं भी समय पर नहीं करा सका है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि अब देरी नहीं होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts