spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद एयरपोर्ट पर घंटों तक अखिलेश यादव को करना पड़ा इंतजार, जानिए आखिर क्या थी वजह 

UP Assembly Bypoll: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीरापुर उपचुनाव में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए अपने तय समय के अनुसार लखनऊ से निजी विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। खराब मौसम और आगरा में वायुसेना के अभ्यास के कारण कई घंटों के इंतजार के बाद भी आगरा से आने वाला हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या था कारण।

18 नवंबर को मीरापुर विधानसभा में प्रचार करेंगे अखिलेश

अखिलेश यादव गाजियाबाद एयरपोर्ट पर काफी देर तक इंतजार करने के बाद मीरापुर प्रत्याशी संबुल राणा के पति शाह मोहम्मद के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अखिलेश यादव 18 नवंबर को रोड शो और रथ यात्रा के जरिए मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आएंगे।

इंद्रपुरी में इतने करोड़ की लागत से बनेगा नया फुटओवर ब्रिज, बांसुरी स्वराज ने बताई इसकी खूबियां

अखिलेश यादव को मीरापुर रैली करनी पड़ी रद्द

बता दें कि, अखिलेश यादव की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाली रैली रद्द कर दी गई, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को हिंडन से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। यह रैली ककरौली गांव में होनी थी। सपा के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि उनके (यादव के) हेलीकॉप्टर को हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद रैली रद्द कर दी गई। सपा ने घोषणा की है कि यादव अब 18 नवंबर को निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो का नेतृत्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मीरापुर सीट से चुनाव लड़ रही पार्टी उम्मीदवार सुम्बुल राणा के लिए समर्थन मांगेंगे। विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होना है।

गाजियाबाद में CM योगी का जबरदस्त रोड शो, जमकर उमड़ी लोगों की भीड़, यहां देखें वीडियो

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts