spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    UP में BSP की कमान फिर संभालेंगे आकाश आनंद? मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अग्निपरीक्षा तय!

    Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी में वापसी के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद के राजनीतिक कौशल को तराशना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत यूपी से नहीं बल्कि बिहार से हो रही है। माना जा रहा है कि आकाश आनंद की अग्निपरीक्षा बिहार चुनाव से शुरू होगी, जिसके बाद यूपी में उनका भविष्य निर्भर करेगा। बिहार चुनाव के बाद ही बीएसपी पूरी ताकत के साथ आकाश आनंद को यूपी में फिर से उतारेगी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

    आकाश आनंद मिला बड़ी जिम्मेदारी

    बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद के लिए नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत बिहार चुनाव में आकाश आनंद को बड़ा टारगेट दिया गया है। उन्हें बिहार में दलितों और दूसरी जातियों से भाईचारा बढ़ाने और उन्हें बीएसपी से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीएसपी उन्हें एक परिपक्व नेता के तौर पर पेश करने की कोशिश करेगी।

    आकाश आनंद के लिए नई रणनीति

    बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद पर नजर रखने की जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम को दी है। बिहार चुनाव में बीएसपी आकाश आनंद के हर तौर-तरीके और भाषण शैली का मूल्यांकन करेगी। ताकि इसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य के लिए रूपरेखा तैयार की जा सके। अगर आकाश आनंद बिहार चुनाव में अपनी प्रभावी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं तो यूपी पंचायत चुनाव से पहले उन्हें यूपी में फिर से लॉन्च किया जाएगा।

    यूपी पंचायत चुनाव के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में भी उनकी अहम भूमिका देखने को मिल सकती है। आकाश आनंद भी इस मौके को बखूबी समझते हैं, इसीलिए उन्होंने इसके लिए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार में बसपा की चुनावी रैली में जिस तरह का भाषण उन्होंने दिया और जिस आक्रामक अंदाज में उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोला, उससे साफ है कि आकाश बसपा सुप्रीमो की कसौटी पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

    Agra Airport को बम से उड़ाने की धमकी: सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट,…

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts