UP By election 2024: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शनिवार सुबह पांच बजे मतगणना कर्मी नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता पहुंचेंगे। एक चबूतरे पर 14 टेबल लगाई जाएंगी। जिसमें EVM मशीन के वोटों की गिनती होगी। माना जा रहा है कि पहले राउंड का नतीजा आधे घंटे में घोशित कर दिया जाएगा।
कंट्रोल रूम से CCTV कैमरो से की जाएगी निगरानी
दो पोस्टल बैलेट की और एक सर्विस मतदाता की भी मेज लगेगी। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। कुल 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। नवीन गल्लामंडी में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी। 48 केंद्रों के 275 बूथों में EVM में पड़े मतदान की मतगणना 14 मेजों पर होगी। एक राउंड में 14 बूथों की गिनती एक साथ होगी। मतगणना से पहले Randomization किया जाएगा। वो सूची लेकर मतगणना कार्मिक गल्लामंडी पहुंचेंगे।
यह भी पड़े: Kanpur News: प्रदूषण और धुंध का असर, सांस रोगियों की संख्या दोगुनी, चेस्ट हॉस्पिटल में इमरजेंसी व्यवस्था
हर टेबल पर Micro Observer की तैनाती
इसके बाद सुबह पांच बजे से कर्मचारियों की तलाशी के बाद प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। मतदान कर्मी टेबलों पर पहुंचने लगेंगे। आरओ राम प्रकाश ने बताया कि मतगणना के दौरान हर टेबल पर एक Micro Observer की तैनाती होगी। जिनकी देखरेख में मतगणना कराई जाएगी। मौके पर आरओ की भी उपस्थिति रहेगी।
इसे भी पड़े: Kanpur News: बीमा पॉलिसी रिन्युअल के नाम पर 41 लाख की ठगी, couple की लग्जरी लाइफ का भंडाफोड़ा