spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री, कही ये बड़ी बात

Kanpur News: कानपुर के गोविंद नगर रेलवे मैदान में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि, कायस्थ समाज सरकार की योजनाओं के जरिए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें। कायस्थ परिवार हमेशा से नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी प्रदाता रहा है। लिहाजा, आगे भी कायस्थ परिवार अपनी इस परंपरा को कायम रखे। यह बातें प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कही। शनिवार को वह कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम में देशभर के कायस्थ समाज के लोग शामिल होने पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि वन मंत्री अरुण कुमार ने कार्यक्रम के लिए आयोजक व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव को बधाई दी।

आदेश श्रीवास्तव का अंतिम गीत सोनू निगम की आवाज में, क्रिसमस 2024 पर हो रहा है रिलीज

मयंक श्रीवास्तव ने क्या कहा?

बता दें कि, कार्यक्रम का मकसद है कायस्थ परिवार के बच्चों को स्वरोजगार कैसे मिले। इसको लेकर मुख्य संयोजक इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि देशभर के कायस्थ एक छत के नीचे आकर अपनी पहचान बना सकते हैं। कार्यक्रम में कोटा से कुलदीप माथुर, गाजियाबाद से पीसीएल श्रीवास्तव, मुंबई से प्रमोद श्रीवास्तव, बिहार से डॉ. उदय श्रीवास्तव, लखनऊ से संजीव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जयपुर से दिनेश माथुर, शिवाला कानपुर से महेंद्र निगम, उदयपुर से ललितपुर माथुर व रक्षा विभाग से अरुण श्रीवास्तव व नोएडा से राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

अमरोहा में PCS परीक्षा के लिए 16 केंद्र तैयार, डीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts