UPPSC Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मिलकर लगभग 13 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इसमें एलटी ग्रेड शिक्षक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और चयन प्रक्रिया में इस बार अहम बदलाव भी किए गए हैं।
UPPSC ने 15 विषयों में कुल 7466 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें पहली बार चयन प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है—प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय की गई है, जबकि आवेदन में संशोधन व शुल्क सुधार की अंतिम तारीख 4 सितंबर रखी गई है। पुरुष वर्ग के लिए 4860 पद, महिला वर्ग के लिए 2525 पद और दिव्यांगजनों के लिए 81 पद आरक्षित किए गए हैं।
भर्ती की पात्रता को लेकर भी बदलाव किया गया है। अब 15 में से 14 विषयों के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। केवल कंप्यूटर विषय में बीएड की अनिवार्यता हटाई गई है, लेकिन बीएड धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। पिछली बार बीएड की अनिवार्यता के चलते अधिकांश पद खाली रह गए थे, जिससे इस बार पात्रता शर्तों को लेकर स्पष्टता लाई गई है।
वहीं SSC ने भी मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 4375 और हवलदार के 1089 पदों पर भर्ती की जानकारी साझा की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई को समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभ्यर्थी 29 से 31 जुलाई तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इन पदों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछली बार 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 10768 पद निकाले गए थे, जबकि इस बार संख्या घटकर 7466 रह गई है। यानी 7 सालों में 3300 से अधिक पद कम हो गए हैं। फिर भी एक साथ 12930 पदों की भर्ती शुरू होने से बेरोजगार युवाओं में उत्साह है। यह भर्ती अभियान लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बनकर आया है।