spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    UP News: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, mutual transfer की प्रक्रिया फिर से शुरू

    UP News:उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक और खुशखबरी आई है। अब शिक्षकों का mutual transfer एक बार फिर होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने ठंड की छुट्टियों में दूसरे जिले में mutual transfer की तैयारी शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच विंटर वेकेशन में पूरी हो सकती है।

    जानें पूरा मामला 

    इससे पहले, इस साल जून में 2796 शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफर हुआ था। कानूनी दिक्कतों की वजह से उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। तबादला होने के बाद अब कई शिक्षक फिर से अपना ट्रांसफर चाह रहे हैं। इस बारे में basic शिक्षा परिषद शासन से अनुमति लेने की तैयारी कर रहा है। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी तबmutual transfer की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    यह भी पड़े: Atul Subhash Sucide Case: ‘ससुराल वाले पैसों की मांग करते हैं…’ बेटे की मौत का कारण बताते हुए रो दिए परिजन, खुलासों से सहम गया दिल

    क्या है mutual transfer ? 

    शिक्षकों के लिए म्यूचुअल ट्रांसफर अब एक नई सुविधा बन चुकी है जो उनके लिए बड़ी राहत का काम करती है। इस व्यवस्था के तहत, दो शिक्षक आपस में अपनी पोस्ट को बदल सकते हैं। ये इसलिए ताकि वह अपने परिवार के पास जा सकें। इसे वे अपने व्यक्तिगत कारणों को भी ध्यान में रख सकते हैं। यह प्रक्रिया आजकल शिक्षकों के लिए चल रही है।

    इसे भी पड़े: PM Modi Prayagraj Visit : प्रयागराज से विकास की गंगा, पीएम मोदी करेगें 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts