spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    UP News: अशरफ के फरार साले जैद पर कसा शिकंजा, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

    UP News: माफिया अशरफ के फरार साले मोहम्मद जैद, निवासी हटवा, पूरामुफ्ती, के घर पर ढोल-ताशे बजाकर मुनादी कराई गई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। इसी मामले में फरार एक अन्य आरोपी सैय्यद मोहम्मद हासिर, पुत्र सैय्यद मोहम्मद असियम, निवासी नखास कोहना, के घर पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।

    पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे मोहम्मद जैद और सैय्यद मोहम्मद हासिर के घर पर शाहगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कुर्की का नोटिस लगाया गया। इससे पहले आरोपियों के इलाके में ढोल बजाकर उनके फरार होने की सूचना दी गई।

    यह भी पढ़े: बच्चों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं, CM योगी ने दिखाई सख्त

    मामला (UP News) यह है कि फूलचंद केशरवानी, जो ग्राम तेवारा, पूरामुफ्ती के निवासी हैं, वक्फ संपत्ति के वर्तमान मुतवल्ली अम्माद हसन के सहयोगी हैं। फूलचंद तीन अप्रैल को अम्माद हसन के कहने पर वक्फ संपत्ति का किराया वसूलने हमाम गली गए थे। तभी एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आया और खुद को अशरफ का साला मोहम्मद जैद बताया।

    जैद ने कहा कि उसके भाई अब्दुल समद ने संदेश भेजा है कि नखासकोहना के नए मुतवल्ली अम्माद हसन से 5 लाख रुपये वसूलो, और यदि रुपये नहीं मिले तो फूलचंद और अम्माद हसन की हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद फूलचंद ने शाहगंज थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन वे अब तक पकड़ में नहीं आए।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts