spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    छठ पर्व पर यूपी पुलिस की विशेष तैयारी, DGP प्रशांत कुमार ने दिए ये कड़े निर्देश

    DGP Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश में महापर्व छठ पर्व की तैयारियां शुरु हो गई है जिसको देखते हुए पुलिस को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। आगामी महापर्व को देखते हुए प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस को हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। ऐसे में अगर कोई अराजक तत्व छठ पर्व पर किसी तरह का हंगामा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही डीजीपी ने छठ घाटों की साफ-सफाई और गोताखोरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

    घाटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

    बता दें कि, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि पर्व के अवसर पर घाटों, पूजा स्थलों, नदियों, तालाबों, जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं, इसलिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए। इसके साथ ही घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाए। छठ पूजा पर पूरे प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जाए। वहीं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।

    Kasganj: मानवता का संदेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन हिन्दु-मुस्लिम धर्मगुरुओ ने मानवता को बताया सबसे बड़ा धर्म

    एंटी रोमियो एस्कॉर्ट को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। छठ पर्व के मद्देनजर लोग घाटों पर पटाखे फोड़ते हैं, इसलिए घाटों पर अग्निशमन की व्यवस्था की जाए। ट्रेनों और बसों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पहले से ही योजना बना ली जाए, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

    फुट पेट्रोलिंग करने का निर्देश

    इसके साथ ही डीजीपी ने त्योहारों के दौरान लगातार फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हुड़दंगियों पर लगाम लगाई जा सके। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, इसके लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सक्रिय रखने को कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की भ्रामक सूचना न फैले और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

    Amroha: NH 9 पर हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण टक्कर, जानें पूरा मामला

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts