spot_img
Wednesday, December 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी के दो बड़े शहरों में बनेगी AI सिटी, CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू हुई तैयारी

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ और नोएडा को AI सिटी के तौर पर डेवलप करने पर काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में, CM योगी ने मंगलवार को डेटा सेंटर, क्लाउड और मैनेज्ड सर्विसेज़ देने वाली कंपनी सिफी टेक्नोलॉजीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजू वेगेस्ना से मुलाकात की। CM योगी आदित्यनाथ और सिफी के चेयरमैन के बीच यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई। मीटिंग के दौरान, उन्होंने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा की। उन्होंने लखनऊ और नोएडा में प्रस्तावित ‘AI सिटीज़’ के डेवलपमेंट पर भी विस्तार से बात की।

CM योगी ने AI सिटी डेवलपमेंट पर की बातचीत

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मीटिंग में कहा कि आने वाले सालों में AI गवर्नेंस, इंडस्ट्री, हेल्थकेयर, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार मज़बूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के ज़रिए AI-आधारित निवेश और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। CM ने इस सेक्टर में काम को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

विवादों में घिरे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सुरक्षा गार्ड, दुकानदार को बेरहमी से पीटने का लगा आरोप

सिफी के चेयरमैन राजू वेगेस्ना ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले पांच सालों में, सिफी ने लखनऊ और नोएडा में अत्याधुनिक डेटा सेंटर बनाने में ₹12,000 करोड़ से ज़्यादा का निवेश किया है और अगले तीन सालों में इस निवेश को दोगुना करने की योजना है।

AI एज डेटा सेंटर जल्द ही होगा चालू

उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि लखनऊ में सिफी का AI एज डेटा सेंटर जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगा, और पास में एक बड़े AI कैंपस की भी योजना है। CM योगी आदित्यनाथ ने भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजनाओं पर काम करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। गौरतलब है कि योगी सरकार राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

लखनऊ में सियासी हलचल तेज! PM मोदी के दौरे से पहले BJP की अहम बैठक, CM योगी ने संभाली कमान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts