UP Upchunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है लेकिन मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे हैं। वे 17,557 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह पीछे हैं।
क्यों है सीट अहम
करहल सीट उपचुनाव की सबसे अहम सीट मानी जा रही है क्योंकि यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। अखिलेश ने यहां से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सपा ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया। बीजेपी ने अनुजेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। बसपा ने भी इस सीट पर अपने प्रत्याशी के रूप में अवनीश कुमार शाक्या को उतारा है।
यह भी पड़े: Election Result 2024 : पक्ष – विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर..वोटों की गिनती हुई शुरू, जानें कौन मारेगा बाजी?
अब तक के रुझानों में सपा की बढ़त ने पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर बना दी है।
इस पर भी मजर डालें: UP Upchunav Result 2024 : 9 सीटों पर सियासी तस्वीर का खुलासा आज , BJP और SP के बीच कांटे की टक्टर,जानें पल पल का update