spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP weather today: उरई में पारा 37℃ के पार, उमस ने बढ़ाई परेशानी, आज भी हल्की बारिश के आसार

UP weather today: उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार थमने के कारण गर्मी और उमस से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन हो या रात, चिलचिलाती गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है, हालांकि 29 अगस्त को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जरूर है। विभाग ने संकेत दिया है कि 30 अगस्त से प्रदेश में बारिश का दौर फिर से सक्रिय हो सकता है, जिससे उमस और गर्मी से लोगों को आंशिक राहत मिलने के आसार हैं।

बारिश की कमी से बढ़ी उमस

पिछले कुछ दिनों से यूपी में बारिश का सिलसिला लगभग रुक गया है। गुरुवार को कई जगह हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन उसने गर्मी से कोई राहत नहीं दी। मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त को UP के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें सहारनपुर, शामली, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, संभल, अलीगढ़, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर शामिल हैं।

30 अगस्त से बदलेंगे हालात

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 अगस्त से प्रदेश में बारिश का ग्राफ तेजी से बढ़ सकता है। पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर झमाझम बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश बढ़ने से जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं उमस से परेशान लोगों को भी आंशिक राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले हफ्ते तक मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ेगी, जिससे कई जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है।

तापमान की स्थिति

UP में गुरुवार को उरई सबसे गर्म रहा, जहां 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। कानपुर ग्रामीण में 36.2℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि अयोध्या में 35℃, फुरसतगंज में 34.7℃, गाजीपुर में 34.5℃ और लखनऊ में 34.5℃ अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान में लखीमपुर खीरी सबसे ऊपर रहा, जहां 29℃ दर्ज हुआ। फतेहगढ़ में 28.8℃, वाराणसी बीएचयू में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃, बस्ती में 27℃, झांसी में 26℃ और लखनऊ में 27.5℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मुस्लिम-यादव वोट से जीते थे राजभर, मंत्री बनकर गाली दे रहे; सुभासपा महासचिव का इस्तीफा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts