spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP में श्रमिक परिवारों को बड़ी राहत, बेटियों के विवाह पर अब मिलेगा 1 लाख रुपये

UP Marriage Assistance: उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब श्रमिकों की बेटियों के विवाह में मिलने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। यह लाभ पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को उनके स्वयं के विवाह पर भी मिलेगा। पहले तक यह राशि 82 हजार रुपये थी।

पहले मिलते थे 82 हजार रुपये

UP सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक श्रमिकों की बेटियों के विवाह में 82 हजार रुपये दिए जाते थे। इसमें 65 हजार रुपये नकद, 10 हजार रुपये वर-वधू की पोशाक के लिए और 7 हजार रुपये आयोजनकर्ता को दिए जाते थे। इस व्यवस्था के बाद भी कई बार श्रमिक परिवारों को विवाह खर्च में मुश्किलें उठानी पड़ती थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने सहायता राशि बढ़ाने का निर्णय लिया।

बढ़ी हुई राशि का प्रावधान

UP श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम के अनुसार, अब प्रति जोड़ा एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी। हालांकि यह लाभ तभी मिलेगा जब कम से कम 11 जोड़ों का विवाह सामूहिक रूप से एक ही स्थान पर कराया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे विवाह आयोजन अधिक सम्मानजनक और सुविधाजनक तरीके से हो पाएगा।

लाखों श्रमिक होंगे लाभान्वित

UP भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) में फिलहाल लगभग 1.82 करोड़ निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। इनमें से 31 अगस्त तक करीब 12.5 लाख श्रमिकों ने नवीनीकरण कराया है। ऐसे ही पंजीकृत श्रमिक और उनके परिवार इस योजना के पात्र होंगे। इस फैसले से श्रमिक परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और उनकी बेटियों का विवाह गरिमा के साथ संपन्न हो सकेगा।

Rahul Gandhi के रायबरेली दौरे पर गरमाई सियासत, योगी के मंत्री दिनेश सिंह ने किया जोरदार विरोध

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts