spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, PCS प्रारंभिक परीक्षा का डेट आया सामने, यहां जानें डिटेल्स

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का असर दिखा। आयोग ने पहले दो पालियों में परीक्षा कराने का फैसला वापस ले लिया था। अब परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी।

 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा

भ्यर्थियों की मांग पर यह बदलाव किया गया है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा के आयोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। अभ्यर्थियों को जल्द ही एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी निर्देश दे दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट पर आज नही होगी विमान टेस्टिंग…जानें पूरा मामला

RO/ARO परीक्षा के लिए समिति की जाएगी गठित 

यूपीपीएससी ने 22 व 23 दिसंबर को होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने इन तिथियों पर यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक समिति गठित की जाएगी, जो अपनी रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा की नई तिथि तय करेगी। आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट के अनुसार ही परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर रखें और अपडेट का इंतजार करें।

Ghaziabad News: “मेरे बेटे के साथ क्या किया, कहा है वो” यह कहते-कहते किया डॉक्टर पर वार..जानें पूरा…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts