spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    आज से शुरू हो रहा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM योगी बोले-सदन में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद

    Yogi Adityanath: संभल को लेकर यूपी में माहौल गर्म है और इसको लेकर यूपी विधानसभा में सियासी पारा चढ़ने वाला है। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और उससे पहले विपक्ष ने हमला बोल दिया है। सपा विधायक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। ये विधायक हाथ में पट्टी लेकर बैठे हैं। इसमें संभल हिंसा के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। वहीं आपको बता दें कि 5 दिन के इस सत्र में 9 विधेयक आएंगे, महाकुंभ से केंद्रित अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा। विपक्ष संभल, बहराइच समेत कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    ‘सदन में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद’

    विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया। योगी ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है। हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि, जिन भी मुद्दों पर चर्चा करनी है, सदन में तैयार होकर आएं। सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। यूपी विकास की राह पर है, जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी है।

    Oppo Reno 13 Pro vs Huawei Nova 13 Pro: जानिए कौन सा फोन आपके लिए है बेहतर

    16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र

    बता दें कि, यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में अध्यादेश, अधिसूचनाएं, नियम जैसे औपचारिक कार्य रखे जाएंगे और विधायी कार्य किए जाएंगे। 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुताबिक 20 दिसंबर को सदन आधे दिन के लिए संचालित होगा।

    Tripti Dimri अपने पार्टनर साथ दिखी, जानिए किसको कर रहे है डेट?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts