spot_img
Friday, November 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Diwali Chhath की भीड़ से राहत: वाराणसी-LTT फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू

Diwali Chhath Festival Special: इस बार दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने वाराणसी जंक्शन और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), मुंबई के बीच एक विशेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित की जा रही है।

यह विशेष Diwali सेवा 13 अक्तूबर से 18 नवंबर तक चलेगी और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होकर गुजरेगी, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी जिनकी नियमित ट्रेनों में सीटें पहले ही भर चुकी हैं।

ट्रेन संख्या 04226 (वाराणसी जं.–लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल) 13 अक्तूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। यह वाराणसी से रात 1:35 बजे रवाना होगी, सुबह 6:20 बजे लखनऊ चारबाग पहुंचेगी, और दोपहर 2:25 बजे मुंबई स्थित LTT पहुंचेगी।

PCS Prelims Exam 2025:: रेलवे की स्पेशल ट्रेनें और AI की कड़ी निगरानी

वापसी की यात्रा के लिए, ट्रेन संख्या 04225 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–वाराणसी जंक्शन स्पेशल) 14 अक्तूबर से 18 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह LTT से शाम 4:55 बजे निकलेगी, रात 8:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी, और अगले दिन रात 2:05 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।

यह Diwali स्पेशल ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल, इटारसी, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे शामिल हैं।

यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए, ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें द्वितीय और तृतीय वातानुकूलित (AC) डिब्बे भी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, रेलवे कम दूरी के यात्रियों के लिए भी व्यवस्था कर रहा है। सुलतानपुर से वाराणसी और लखनऊ से कानपुर के लिए मेमू (MEMU) ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव तैयार है। साथ ही, प्रयागराज-वाराणसी-अयोध्या को जोड़ने वाली सर्कुलर स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है। रेलवे के ये कदम त्योहारी सीजन में यात्रा को सुगम और भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts