spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार कार महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, मामले की जांच जारी

    Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटी दिवाली के दिन बुधवार सुबह एक नाबालिग ने तेज रफ्तार कार चलाकर महिला की जान ले ली। त्योहार के दिन महिला की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। कार और घटनास्थल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

    लाल रंग की कार ने मारी थी टक्कर

    मिली जानकारी के अनुसार, बिसरख कोतवाली अंतर्गत कासा रॉयल रोड पर सीआरसी सब्लिमिस के पास लाल रंग की कार ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद नाबालिग कार छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा। यह हादसा सुबह करीब 11.45 बजे हुआ।

    गमले के बाद अब लग्जरी कार से बकरियों की चोरी, बांदा जिले से खबर आई सामने

    परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप

    इस बीच सूचना मिलने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिजनों ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई नाबालिग अवैध रूप से वाहन चलाता है या दुर्घटना का कारण बनता है तो उसके माता-पिता या अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    बुर्का पहन युवक कर रहा था ATM से छेड़छाड़, गार्ड की सूझबूझ से नहीं हो सका मकसद में कामयाब

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts