spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महिला ने उठाए जांच अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग तेज!

Kasganj News : कासगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि कस्बा गंजडुंडवारा निवासी महिला ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे के जांच अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है।वही मामले की निष्पक्ष कार्यवाही को विवेचना अन्य थाने से कराए जाने की मांग की है।

कस्बा के कादरगंज रोड निवासी महिला ज्ञान देवी ने पुलिस अधीक्षक कासगंज को दी शिकायत मे न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे के विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए है। पीडिता ने शिकायत में बताया है कि अभियुक्तगण आमोद,विवेक,मदन गोपाल, शीला,ईशु,अविनाश,करतार व जिम्मी ने साजिश के तहत विगत कुछ माह पूर्व उसके मकान मे लूटपाट कर आग लगा दी थी।

20 लाख का नुकसान

घटना मे करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।उसने कोतवाली में मुकदमा न लिखे जाने पर मा० न्यायालय की शरण लें मुकद्दमा पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर कल्याण सिंह द्वारा की जा रही है।लेकिन उक्त विवेचक द्वार उससे केवल घर के बाहर से जानकारी ली गई।घर के अन्दर घुसकर जले हुए सामान की किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं ली।क्यो कि विवेचक अभियुक्तगणों से मिल गये है।अभियुक्तगण वर्तमान विवेचक के आर्थिक लाभ भी दे रहे है।जिससे उसे निष्पक्ष न्याय की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में क्षय रोग को जड़ से खत्म करने का अभियान, पुष्टाहार पोटली की गई वितरित 

जबकि अभियुक्तगण उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडिता ज्ञान देवी ने ऐसी स्थिति को देखते हुए एसपी से मामले की विवेचना थाना गंजडुण्डवारा से स्थानान्तरित कर अन्य किसी थाने से कराया जाने को गुहार लगाई है। शिकायत पर एसपी अंकिता शर्मा द्वारा पीडिता को निष्पक्ष विवेचना एवं शिकायत पर कार्यवाही का अश्वासन दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts