spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    PRD jawans: योगी सरकार ने PRD जवानों को दिया बड़ा तोहफा, रोज मिलेगा ड्यूटी भत्‍ता

    PRD jawans: उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के मौके पर प्रांतीय रक्षा दल (PRD) जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 जनवरी को लखनऊ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर घोषणा की कि अब PRD जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए का ड्यूटी भत्‍ता मिलेगा। यह कदम उनके कठिन कार्य और योगदान को सम्मानित करने के लिए उठाया गया है। इससे पहले, योगी सरकार ने कई बार इन जवानों का भत्‍ता बढ़ाया था, लेकिन अब यह सबसे बड़ी वृद्धि की गई है।

    सीएम योगी ने बताया कि 2019 में उनकी सरकार ने PRD जवानों का मानदेय 250 रुपए से बढ़ाकर 375 रुपए किया था। 2022 में इसे बढ़ाकर 395 रुपए किया गया था। अब 2025 के नए वित्‍तीय वर्ष से, ये जवान 500 रुपए प्रतिदिन भत्‍ता प्राप्त करेंगे। इस फैसले को लेकर सीएम ने कहा, “इन जवानों की सेवाओं को देखते हुए, हमने यह कदम उठाया है, ताकि उनका उत्साह और मनोबल और भी बढ़ सके।”

    UP health initiatives: महोबा में 200 बेड का ट्रामा सेंटर, औरैय्या में ब्लड बैंक: यूपी सरकार की नई स्वास्थ्य योजनाएं

    PRD jawans का मुख्य काम शांति व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा में सहयोग करना और विकास कार्यों में भागीदारी निभाना है। वर्तमान में राज्य में 35 हजार से अधिक PRD jawans कार्यरत हैं। सीएम योगी ने बताया कि अगर इन जवानों को थोड़ा और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वे आपदा राहत, बचाव कार्यों और ट्रैफिक व्यवस्थाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

    राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर, सीएम ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “जिस देश का युवा नशे की चपेट में आ जाता है, उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।” साथ ही, उन्होंने युवा मंगल दलों से नशे के कारोबार को खत्म करने, स्वच्छता अभियान चलाने और खेलकूद को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

    सीएम ने युवाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कोई भी सभ्य समाज या राष्ट्र बिना युवाओं के प्रगति नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश का युवा अपनी क्षमताओं से प्रदेश को प्रगति की ओर ले जा रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का हवाला देते हुए कहा, “चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी शानदार होगी।”

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts