spot_img
Friday, September 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

चारधाम यात्रा पर कोविड पसार रहा पैर, उत्तराखंड में मिले दो नए संक्रमित मामले, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Char Dham Yatra: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देशभर में कुल 277 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तराखंड में भी कोविड के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इनमें से एक महिला गुजरात से पूजा-अर्चना करने ऋषिकेश आई थी, जबकि दूसरी महिला एम्स ऋषिकेश में डॉक्टर थी और वह बेंगलुरु से ऋषिकेश आई थी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

जांच कराने के मिले सख्त निर्देश

मामले को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि, सभी सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को अधिक से अधिक सैंपलिंग करने और जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो और बेड भी खाली रखे जाएं। कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण जीनोम सीक्वेंसिंग की भी सलाह दी गई है, ताकि पता लगाया जा सके कि कोविड का कौन सा वेरिएंट फैल रहा है।

Pak agent Tufail का भंडाफोड़: सोशल मीडिया से जासूसी और नफरत फैलाने की साजिश

चार धाम यात्रा पर दिखा असर

इस समय राज्य में चार धाम यात्रा चल रही है। अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो यह बड़ा संकट पैदा कर सकता है, क्योंकि यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है और रिजर्व बेड भी तैयार किए जा रहे हैं।

सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क

स्वास्थ्य न्यायाधीशों ने कहा कि कोविड की पहली लहर और दूसरी लहर में जिस तरह से सावधानियां बरती गई थीं, उसी तरह इस बार भी सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। फिलहाल कोविड-19 के मामलों को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही सतर्क हैं। आने वाले दिनों में कोविड की स्थिति पर नजर रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय और विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक, पूरी करनी होगी ये 6 शर्तें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts