spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Haridwar जेल में रामलीला के दौरान मची हलचल, सीता की खोज में निकले दो वानर हुए फरार

    Haridwar News : हरिद्वार जेल में चल रही रामलीला के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रामलीला के मंचन के दौरान जब माता सीता की खोज के लिए दो वानर (कैदी) निकले, तो वे वापस नहीं लौटे। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और खोजबीन शुरू की गई।

    जांच में पता चला कि दोनों कैदी जेल की बाउंड्री फांदकर फरार हो गए हैं। इनमें से एक कैदी हत्या के मामले में बंद था, जबकि दूसरा अपहरण के मामले में सजा काट रहा था। जेल प्रशासन ने तुरंत उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया और कैदियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

    पुलिस ने फरार कैदियों की खोजबीन के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जेल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।

    इस घटना के बाद से जेल प्रशासन की सुरक्षा में बड़ी चूक की बात सामने आ रही है। रामलीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इस तरह की घटना ने जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और जेल प्रशासन दोनों मिलकर फरार कैदियों की तलाश में जुटे हैं।

    फिलहाल, हरिद्वार पुलिस ने कैदियों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और जल्द ही उनके गिरफ्तार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts