spot_img
Saturday, May 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

KTM की नई बाइक का करें इंतजार या Bajaj Pulsar रहेगी बेस्ट, जानें कब लॉन्च हो रही यह धांसू बाइक

2024 KTM 125 Duke: कलरफुल हाई एंड बाइक्स सड़क पर चलती हुई अलग ही नजर आती हैं। इसी सेगेंट की एक बाइक है 2024 KTM 125 Duke, जिसे कंपनी इस साल के अंत से पहले लॉन्च करने वाली है। इस सेगमेंट में बजाज पहले से अपनी Pulsar N250 को ऑफर करता है। आइए देखते हैं दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत।

Bajaj Pulsar N250

यह बाइक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ मिलती है। यह हाई स्पीड बाइक है, इसमें सॉलिड पावर जनरेट करने वाला 249.07 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक बाइक सड़क पर हाई माइलेज के लिए 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 35 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकल जाती है। इस धांसू बाइक में चार्जिंग पोर्ट और सिंगल पीस हैंडलबार दिए गया है। यह बाइक देती है। यह बाइक राइडर की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 24.5 PS की पावर के साथ आती है। Bajaj Pulsar N250 में 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं।  Bajaj की यह बाइक शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

KTM 125 Duke

यह बाइक शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाइक में आरामदायक सीट डिजाइन दिया गया है। बाइक में धाकड़ 124.7 cc का इंजन मिलती है। इस बाइक में मैनुअल ट्रांसमिशन है। बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में आरामदायक हैंडलबार दिया जाएगा। अनुमान है यह बाइक अगस्त 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। इसका कुल वजन 159 kg का है। बाइक की सीट हाइट 822 mm की है। इसमें एक वेरिएंट और दो 2 कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक के फ्यूल टैंक पर डैशिंग ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह बाइक सड़क पर 40 kmpl की हाई माइलेज बड़ी आसानी से निकाल लेती है। बाइक लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts