spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes Benz की नई कार देखी क्या? 400 km की धांसू रेंज और सुपर लग्जरी फीचर्स

2024 Mercedes Benz G 580: मर्सिडीज की गाड़ियों को हर कोई लेना चाहता है। कंपनी अपनी कार में सुपर लग्जरी फीचर्स देती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कार 2024 Mercedes Benz G 580 को दुनिया के सामने पेश किया गया है। ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है, जो सिंगल चार्ज पर 400 km तक की रेंज देगी। इस कार को सिर्फ 32 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। कार महज  4.6 सेकेंड में स्पीड पकड़ लेगी।

मिलेगी ये खास तकनीक

इस धांसू कार में EQ टेक्नोलॉजी के साथ G580 579bhp की पावर और 1165Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कार पर हाई परफॉमेंस देने के लिए पावर देता है। कार महज 4.6 सेकेंड में 100kmph की  स्पीड पकड़ लेने में सक्षम है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। कार को टूटी सड़कों, पहाड़ पर बनने के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

बैटरी बैक आप और फीचर्स जानें

2024 Mercedes Benz G 580 में 116kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 200 किलोवाट तक चार्ज करने की क्षमता है, जिससे लगभग 32 मिनट में यह ईवी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इस ईवी में कम-रेंज मोड, क्रॉल फंक्शन और टॉर्क वेक्टरिंग जैसे कई ऑफ-रोडिंग फीचर्स हैं। इसमें डुअल-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम। जल्द ये कार भारत में बिक्री के लिए उपल्ब्ध् होगा। फिलहाल ये ग्लोबल मार्केट में पेश की गई।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts